दिनांक 28 फरवरी जिसे पूरे भारत वर्ष में विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है, के पावन अवसर पर पी. एम. श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय पेखूबेला, ऊना (हि. प्र.) में धूमधाम से मनाया गया I विज्ञानं दिवस पर विद्यालय के 261 छात्र-छात्राओं ने विज्ञान एवं 58 छात्र-छात्राओं ने गणित के विभिन्न कॉन्सेप्ट्स पर मॉडल्स तैयार कर प्रदर्शित किए I विज्ञानं दिवस पर आयोजित विज्ञान सर्कल्स को अन्य भागों में बांटा गया जिसमें जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान एवं रसायन विज्ञान के तहत 110 मॉडल्स प्रस्तुत किये गए वहीँ गणित के 20 ओरीगेमी, क्ले माडलिंग, पोस्टर्स एवं मॉडल्स प्रस्तुत किये गए I
विज्ञान दिवस पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी एवं परिचर्चा का उदघाटन श्री देवेंदर चंदेल, उप-निदेशक (शिक्षा), ऊना के करकमलों द्वारा किया गया I कार्यक्रम की स्वागत समिति के सदस्यों, अमित कुमार, गीता बिंद्रा, अनीता रतीश ने छात्र-छात्राओं के साथ मिल कर दीप प्रज्वलन एवं पुष्प गुच्छ से मुख्य-अतिथि का स्वागत किया I श्री देवेंदर चंदेल ने छात्र-छात्राओं से वार्ता कर उनके प्रयासों को सराहा और अपने अभिभाषण में सन्देश देते हुए कहा कि पूरा विश्व बहुत तेज़ी से बदल रहा है I इस बदलाव में विज्ञान की भूमिका सबसे अधिक होने के कारण नई पीढ़ी को विज्ञानिक सोच और व्यवहार कि आवश्यकता है I
इस अवसर पर उन्होंने विज्ञानं विषयों के शिक्षक- शिक्षिकाओं अलोक शर्मा, संजय कुमार, अंकिता संदीप कुमार एवं गणित के डा. सरिता, अजय कुमार एवं राकेश शर्मा को साधुवाद दिया और नई पीढ़ी की सुदृढ़ नीव रखने में किये जा रहे प्रयासों की सराहना की | उन्होंने विद्यालय प्रशासन को भी विकास की दिशा में बढ़ रहे क़दमों के लिए शुभकामनाएं दी I
अनुशासन समिति में संजय कुमार, साधना कुमारी, नेहा नेगी, सारिका, दिनेश राठौर एवं सुखदेव सिंह कि भूमिका सराहनीय रही I इसके अलावा भोजन कर्मी राकेश कुमार, अशोक कुमार, कर्म चंद, मेहर सिंह एवं नगर चंद ने जल-पान व्यवस्था को संभाला I कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य राज सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया I
Average Rating