9 मार्च 2024 को जिला दिव्यांगता पुनर्वास केंद्र में आयोजन होने वाले मेडिकल बोर्ड के सम्मुख प्रस्तुत होने का दिया सुझाव..

 उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रेड क्रॉस सोसाइटी कुल्लू तोरुल एस रवीश ने बताया कि  जिला रैडक्रॉस कुल्लू द्वारा संचालित आदर्श जिला दिव्यांगता पुनर्वास केंद्र कुल्लू के माध्यम से माह फरवरी 2024 में विकास खंड बंजार तथा कुल्लू की ग्राम पंचायत देउठा, चनौन, जमद, बाराहार में दिव्यांगता पुनर्वास आंकलन शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में 74 व्यक्तियों ने भाग लिया जिन में 38 ऐसे दिव्यांगजन पाए गए जिनकी दिव्यांगता का आंकलन मैडिकल बोर्ड द्वारा हो चुका है तथा उनकी पात्रता अनुसार पुनर्वास आवश्यकताओं का आंकलन करते हुए 9 दिव्यांगों को सहायक उपकरण जैसे व्हील चेयर, बैसाखियाँ, छड़ियाँ, कृत्रिम अंग, सुनने की मशीने इत्यादि उपलब्ध करवाने के लिए मौके पर केस तैयार किये गए।
उन्होंने बताया कि इन शिविरों में 18 नए दिव्यांगजनों की पहचान की गई तथा उन्हें अपनी दिव्यांगता को प्रमाणित करवाने हेतु 9 मार्च 2024 को जिला दिव्यांगता पुनर्वास केंद्र में आयोजन होने वाले मैडिकल बोर्ड के सम्मुख प्रस्तुत होने का सुझाव दिया गया ताकि वह सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर सके ।
उपरोक्त शिविरों में विकलांगता की शीघ्र पहचान करने, विकलांगता की रोकथाम बारे तथा सरकार द्वारा उनके लिए दी जा रही विभिन्न सुविधाओं / योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इन शिविरों में दिव्यांगजनों को स्वयं रोज़गार स्थापित करने के लिए जिला में उपलब्ध प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा ऋण सुविधाओ प्राप्त करने की भी जानकारी दी गई।
इसके अतिरिक्त जिला दिव्यांगता पुनर्वास केंद्र में स्थापित शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र के माध्यम से बच्चों के विकास में आ रही देरी बारे उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी देते हुए आशा / आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा स्थानीय स्कूल के अध्यापकों के सहयोग से पाँच बच्चे चिन्हित किये गये। जिन्हें विभिन्न थैरेपीस देकर उनकी विकलांगता को कम करने के शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र में रेफर किया गया । इन शिविरों में स्थानीय निवासी, संबंधित पंचायतों के प्रधान, उपप्रधान, पंचायत सदस्यों , संबंधित क्षेत्र के आशा वर्करों, आँगनबाड़ी वर्करों, तथा अन्य लोगों ने भी भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए व्यय पर्यवेक्षकों का अहम रोल- अपूर्व देवगन
Next post आयुर्वेदिक फार्मेसी आफिसर की बैचवाइज भर्ती के लिए पंजीकरण अनिवार्य