05 मार्च, 2024
आज जिला एवं प्रदेश के अग्रणी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक द्वारा जिला उपायुक्त कार्यालय किन्नौर में वर्ष 2023 -24 की वार्षिक ऋण योजना के अन्तर्गत दिसम्बर 2023 तक के परिणामों तथा उपलब्धियों की समीक्षा हेतु जिला स्तरीय सलाहकार एवं समन्वय समिति तथा जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त डॉ. अमित कुमार शर्मा ने की। इस अवसर पर उपायुक्त महोदय ने कहा कि जिला के किसान व बागवान 03 लाख रुपये तक का ऋण किसान क्रेडिट कार्ड योना के तहत प्राप्त कर सकते हैं 04 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण प्राप्त कर सकते हैं
उपायुक्त ने कहा कि बैठक में जिले में कार्यरत सभी बैंकों द्वारा क्रियान्वित की जा रही सरकार की गरीबी उन्मूलन योजनाओं के अन्तर्गत हुई प्रगति तथा वार्षिक ऋण योजना 2023 -24 के अंतर्गत दिसंबर 2023 तक के लक्ष्यों तथा उपलब्धियों की समीक्षा की गई। बैठक का संचालन करते हुए श्री तिलक राज डोगरा अग्रणी जिला प्रबंधक किन्नौर ने बताया कि जिला किन्नौर के ऋण वितरण में बैंकों का वार्षिक ऋण योजना 2023 -24 ( 01-04-2023 से 31-12 -2023 तक ) का लक्ष्य 476.98 करोड़ रुपये था, जिसे दिसम्बर तिमाही के अंत तक बैंकों ने 412.54 करोड़ रुपये के ऋण वितरण करके 86.49 प्रतिशत की दर से अपने लक्ष्यों की प्राप्ति की है।
जिले में वित्तीय वर्ष 2023 -24 मे दिसंबर 2023 के अंत तक प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में बैंकों ने 70.29 प्रतिशत की दर से तथा गैर प्राथमिकता क्षेत्र में 291.13 प्रतिशत की दर से लक्ष्यों की प्राप्ति की है। उन्होने बैंको से आशा जताई कि वे जिले के आर्थिक विकास में अपने दायित्वों को समझते हुए ज्यादा से ज्यादा ऋण प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र को देंगे व लोगों के आर्थिक स्तर को ऊंचा उठाने में सहयोग करेंगे।
जिले में वित्तीय वर्ष 2023 -24 मे दिसंबर 2023 के अंत तक कृषि क्षेत्र में 205.15 करोड़ रुपये, सूक्ष्म मध्यम व लघु उद्यमों में 80.12 करोड़ रुपये तथा अन्य प्राथमिक क्षेत्र में 3.95 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किए है। जिले के बैंको ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अन्तर्गत लगातार वृद्धि दर्ज की है तथा वित्तीय वर्ष 2023 -24 मे दिसंबर 2023 के अंत तक कुल 9047 किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए हैं। उन्होने आगे बताया कि जिला में कार्यरत सभी बैंक शाखाओ को इस आशय के निर्देश भेजे जा चुके हैं कि वे शेष बचे किसानों को भी किसान क्रेडिट कार्ड जारी करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर किन्नौर जिला के लिए 2024-25 का एनुयल क्रेडिट प्लान भी लॉन्च किया गया।
इस अवसर पर श्री विजय नेगी, डीडीएम नाबार्ड, श्री तिलक राज डोगरा, अग्रणी जिला प्रबंधक किन्नौर, श्री भरत राज आनंद, आरबीआई शिमला, ऑनलाइन , श्री गौरव शर्मा, सीनियर प्रबंधक पी एन बी त्मबावदह चमव तथा सभी विभागाध्यक्ष एवं प्रतिनिधि, सरकारी अधिकारी, कार्पाेरेशन व विकास प्राधिकरण , प्रेस प्रतिनिधि तथा बैंक अधिकारी उपस्थित थे।
Average Rating