उपायुक्त जतिन लाल ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज द्वारा किए जा रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों की समीक्षा बैठक

Read Time:5 Minute, 32 Second

ऊना, 5 मार्च – जिला मुख्यालय ऊना में ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज विभाग द्वारा किए जा रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों व योजनाओं की त्रैमासिक समीक्षा बैठक उपायुक्त जतिन लाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, सांसद आदर्श ग्राम योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0, जिला प्रशासन की पहल के तहत किए जाने वाले कार्यों तथा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण सहित विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।

उपायुक्त ऊना ने ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विकास कार्यों को न्यूनतम समय सीमा के भीतर पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें तथा समूचे जिला ऊना में ठोस कचरा प्रबंधन के लिए एक विस्तृत योजना तैयार करें ताकि पूरे जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर से कूड़ा एकत्रित करने की व्यवस्था को कायम किया जा सके। 

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं से नशे व मोबाइल के अत्यधिक इस्तेमाल की लत छुड़वाने के लिए उन्हें खेल गतिविधियों के अवसर प्रदान करने की आवश्यकता है। इसलिए सभी अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में खेल मैदानों तथा खेल गतिविधियों के विकास पर विशेष बल दें ताकि युवा पीढ़ी को खेल गतिविधियों से जोड़ा जा सके। 

उपायुक्त ने जानकारी दी कि मनरेगा के अंतर्गत जिला ऊना में फरवरी 2024 तक 1142009 कार्य दिवस उत्पन्न किए गए हैं जो कि दिए गए निर्धारित लक्ष्य का 110 प्रतिशत है। प्रधानमंत्री आवास योजना प्लस (ग्रामीण) के तहत वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान जिला में 113 आवासों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया था जिसमें से 111 पूर्ण कर लिए गए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना प्लस (ग्रामीण) के तहत वित्त वर्ष 2023 24 के दौरान प्राकृतिक आपदा के कारण लोगों के घरों को हुए नुकसान के लिए 517 आवास आवंटन का लक्ष्य रखा गया था तथा सभी 517 आवास स्वीकृत किए जा चुके हैं। 

सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत विकासखंड ऊना की ग्राम पंचायत चताड़ा के लिए 26 कार्य स्वीकृत किए गए हैं जिनमें से 12 कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं जबकि 11 कार्य प्रगति पर है। 

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिला ऊना के 1440 स्वयं सहायता समूह को 19 करोड़ रुपए की राशि आवंटित करने का लक्ष्य रखा गया था जिसमें से 656 स्वयं सहायता समूहों को 14 करोड़ 98 लाख रुपए आवंटित किए जा चुके हैं। 

मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत वित्त वर्ष 2022-23 में सभी 75 आवास तथा वित्त वर्ष 2023 24 में सभी 23 आवास सवीकृत किया जा चुके हैं। मुख्यमंत्री लोक भवन योजना के तहत जिला में 9 लोक भवन स्वीकृत हुए हैं जिनमें से 8 का कार्य आरंभ कर दिया गया है। बैठक में जिला योजना के तहत किए जा रहे कार्यों के अलावा जिला में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तहत आयोजित की जा रही गतिविधियों वारे भी विस्तृत चर्चा की गई तथा इस विषय में उपायुक्त ऊना संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ऊना महेंद्र पाल गुर्जर, जिला पंचायत अधिकारी नीलम कटोच, खंड विकास अधिकारी बंगाना सुभाष अतरी, खंड विकास अधिकारी ऊना केएल वर्मा, खंड विकास अधिकारी हरोली वीरेंद्र कौशल, खंड विकास अधिकारी अंब ओमपाल डोगरा, खंड विकास अधिकारी गगरेट तविंदर चिनौरिया, एलडीएम ऊना जीसी भट्टी सहित सहित ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारियों में उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पंजाब नेशनल बैंक द्वारा जिला उपायुक्त कार्यालय किन्नौर में वर्ष 2023 -24  की वार्षिक ऋण योजना के अन्तर्गत दिसम्बर 2023  तक के परिणामों तथा उपलब्धियों की समीक्षा हेतु जिला स्तरीय सलाहकार एवं समन्वय समिति तथा जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक का आयोजन
Next post जिला में 143 खुदरा शराब की दुकानों की बोली 7 मार्च को – विनोद सिंह डोगरा
error: Content is protected !!