अहर्ता तिथि 1 अप्रैल, 2024 तक 18 वर्ष पूर्ण करने वाले नागरिक दर्ज करवा सकते हैं वोटर लिस्ट में अपना नाम

4 मई तक कर सकते हैं आवेदन
ऊना, 18 मार्च – उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तिथियों की घोषणा कर दी गई है। उन्होंने बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत कोई भी भारतीय नागरिक, जिसकी आयु अहर्ता तिथि (क्वालिफाइंग तिथि 1 अप्रैल, 2024) को 18 वर्ष या इससे अधिक है तो वे मतदाता बनने के लिए पात्र है।
उन्होंने बताया कि इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 मई, 2024 निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि मतदाता को अपना नाम दर्ज करवाने के लिए फार्म नं 6, आयु प्रमाण पत्र, एक रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो व निवास स्थान प्रमाण पत्र(राशन कार्ड, आधार कार्ड, बिजली का बिल व पानी का बिल) दस्तावेज़ अनिवार्य रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस बारे संबंधित मतदाता मतदान केंद्र में नियुक्त बीएलओ अथवा संबंधित निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी(एसडीएम) के कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बिना परमिट प्राप्त किए वाहन मालिक उम्मीदवार के पक्ष में नहीं कर सकेंगे प्रचार-प्रसार
Next post एक दिवसीय आपदा प्रबंधन संवेदीकरण कार्यशाला आयोजित