लंबलू, गसोता, भीड़ा और अन्य गांवों में आंशिक रूप से बाधित रहेगी बिजली

हमीरपुर 19 मार्च। विद्युत सब स्टेशन मट्टनसिद्ध में ट्रांसफार्मरों की मरम्मत के चलते 21, 22, 23 और 24 मार्च को गांव डुग्घा, दो सड़का, मोहीं, बल्ह ब्राह्मणी, कठल, जमली, तरोपका, बोहणी, लंबलू, बरोहा, भीड़ा, टिक्कर, गसोता, बल्यूट, दखयोड़ा, कोहली, धरोग, चमनेड, समराला और आस-पास के गांवों में बिजली की आपूर्ति प्रतिदिन सुबह 10 से सायं 5 बजे तक कुछ समय के लिए बाधित रह सकती है।
विद्युत सब स्टेशन के सहायक अभियंता सुरेश शर्मा ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जिला निर्वाचन अधिकारी  ने एमएमसी की स्थायी समिति बैठक की अध्यक्षता।
Next post दमकल केंद्र ऊना व दमकल पोस्ट अम्ब के निरर्थक भण्डार की नीलामी स्थगित