जिला के सभी महाविद्यालय में नारा लेखन एवं वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता का होगा आयोजन

शिमला 19 मार्च
उप-निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त शिमला अभिषेक वर्मा ने आज यहां बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र युवाओं की मतदान में भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप गतिविधियों के तहत जिला के सभी महाविद्यालयों में नारा लेखन प्रतियोगिता एवं वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा स्थानीय बोली एवं हिन्दी भाषा में आयोजित की जा रही है, जिसकी थीम ‘मतदान’ एवं ‘लोकतंत्र’ सुनिश्चित की गई है। जिला भाषा अधिकारी शिमला अनिल हारटा को कार्यक्रम का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उन्होंने सभी महाविद्यालयों से श्रेष्ठ 5 नारा लेखन एवं 5 वीडियो (एचडी क्वालिटी एवं अधिकतम 30 सैंकेड की अवधि) ईमेल  dloshimlahp@gmail.com के माध्यम से 21 मार्च, 2024 को सायं 5 बजे तक प्रतिभागियों के नाम, कक्षा एवं सम्पर्क सूत्र के साथ भेजना सुनिश्चित करने को कहा।
उन्होंने कहा कि उपरोक्त प्रतियोगिता में 10 नारा लेखन एवं 10 वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता के श्रेष्ठ प्रतिभागियों को 1500-1500 रुपये से सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post एनएचआरसी के स्पेशल मॉनीटर बालकृष्ण गोयल ने किया बाल आश्रम सुजानपुर का निरीक्षण
Next post  एसडीएम ऑफिस कोटली से मेन चौक कोटली तक नो पार्किंग जोन करने बारे मांगी आपत्तियां