होली उत्सव बैडमिंटन प्रतियोगिता 21 मार्च से अणु के इंडोर स्टेडियम में

हमीरपुर 19 मार्च। राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव सुजानपुर-2024 की बैडमिंटन प्रतियोगिता 21 से 23 मार्च तक अणु के इंडोर स्टेडियम में आयोजित की जाएगी।
इस प्रतियोगिता में महिलाओं और पुरुषों के अंडर-17, अंडर-19, सीनियर पुरुष तथा डबल्स वर्ग और वैटरन वर्ग की स्पर्धाएं करवाई जाएंगी।
जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी 21 मार्च को प्रातः 10 बजे से पहले अणु के इंडोर स्टेडियम में प्रतियोगिता के समन्वयक के पास आयु प्रमाण पत्र सहित पंजीकरण करवाएं।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के विजेताओं को सुजानपुर में होली उत्सव के दौरान पुरस्कृत किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट परीक्षा के प्रवेश पत्र कर सकते हैं डाउनलोड
Next post 16 वर्ष की नाबालिग स्कूली छात्र साथ दुर्व्यवहार करने और लैंगिक उत्पीडन करने के दोषी को कठोर कारावास एवं जुर्माना