Read Time:3 Minute, 2 Second
हमीरपुर: युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता निशांत शर्मा ने कहा है कि भाजपा सिर्फ जनता को गुमराह करने वाली पार्टी ही नहीं है, बल्कि महिला विरोधी मानसिकता वाली पार्टी भी है।
यहां जारी एक बयान में निशांत शर्मा ने कहा कि ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार ने हिमाचल की 5 लाख महिलाओं को पहली अप्रैल से 1500 रुपए मासिक पेंशन शुरू करने का निर्णय लिया था। लेकिन, भाजपा के नेताओं को यह रास नहीं आया।
निशांत शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के हर वर्ग के कल्याण को ध्यान में रखकर 10 गारंटियों का वायदा जनता से किया था। सुक्खू सरकार ने इन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने की दिशा में तेजी से कार्य किया है।
युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि पहले भाजपा नेता यह कहते हुए नहीं थकते थे कि सुक्खू सरकार 10 गारंटियां पूरी नहीं कर पाएगी, लेकिन जब सरकार ने एक-एक करके चरणबद्ध ढंग से गारंटियों को पूरा करना शुरू किया तो भाजपा के नेताओं में बौखलाहट शुरू हो गई। अब भाजपा जनहित वाली इन गारंटियों का विरोध कर रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता इन गारंटियों का विरोध कर कांग्रेस को नुक्सान नहीं पहुंचा रहे हैं, बल्कि प्रदेश की जनता हक छीनने का प्रयास कर रहे हैं तथा जनहितैषी होने का ढोंग कर रहे हैं।
निशांत शर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले सुक्खू सरकार द्वारा शुरू की गई इंदिरा गांधी प्यारी बहना महिला सम्मान निधि योजना का विरोध कर रही भाजपा का महिला विरोधी चेहरा आम जनता के सामने बेनकाब हो गया है।
निशांत शर्मा ने कहा कि इससे साबित होता है कि भाजपा जनता के मुंह से रोटी का निवाला छीनने वाली पार्टी है। युकां प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि भाजपा को केवल सत्ता सुख चाहिए और जनता के दुख, समस्याओं व परेशानियों से कोई लेना-देना नहीं है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता के सामने भाजपा की पोल खुल चुकी है और आगामी लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव में भाजपा का सफाया हो जाएगा।
Average Rating