वॉलीबाल में टौणीदेवी और कबड्डी में नादौन विजेता

सुजानपुर 26 मार्च। राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव-2024 के दौरान विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। इनमें टौणी देवी की टीम ने वॉलीबाल का खिताब जीता, जबकि नादौन की टीम उपविजेता रही। कबड्डी में नादौन प्रथम और टौणी देवी की टीम द्वितीय रही। 
  ड्रग्स फ्री रन के अंडर-16 वर्ग में इशांत प्रथम, प्राकुल द्वितीय और रमन तृतीय रहे। लड़कियों में शाइन, मन्नत और मनीता ने क्रमशः पहले तीन स्थान हासिल किए। अंडर-25 में रोहित प्रथम, राहुल द्वितीय और आदित्य तृतीय रहे। जबकि, महिलाओं के वर्ग में शिवाली ने पहला, स्वाति ने दूसरा और राशि ने तीसरा स्थान हासिल किया।
बैडमिंटन अंडर-17 ब्वायज में शिवांश राणा प्रथम, अक्षोभ द्वितीय, दिवांशु, अंडर-17 गर्ल्स में प्रज्ञा वर्मा प्रथम, सरगम द्वितीय और श्रेया तृतीय, अंडर-19 ब्वायज में शिवांश प्रथम, शिवांश राणा और आर्यन डोगरा, अंडर-19 गर्ल्स में प्रज्ञा वर्मा प्रथम, सरगम द्वितीय और श्रेया तृतीय, पुरुष सीनियर वर्ग में भी शिवांश प्रथम, साहिल द्वितीय और आर्यन तृतीय रहे। 
 डबल्स में देवानंद और साहिल की टीम विजेता रही। जबकि, मनेश यादव और मनीष सोनी की टीम उपविजेता रही। मनोज अवती और सचिन हीरेमथ की टीम तीसरे स्थान पर रही। वैटरन वर्ग के डबल्स में गौतम और जसवीर की टीम विजेता रही। प्रदीप और राजेंद्र की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। माथुर और मोहिंद्र की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 
 महिलाओं की रस्साकशी प्रतियोगिता शिखा की टीम ने जीती। आशा की टीम दूसरे और अनीता की टीम तीसरे स्थान रही। रंगोली प्रतियोगिता में चबूतरा की निशा पहले, सुजानपुर की निशा देवी दूसरे और आलमपुर की आरुषि तीसरे स्थान पर रही। 

कृषि विभाग की प्रदर्शनी अव्वल

होली उत्सव के दौरान लगाई गई विभागीय प्रदर्शनियों में कृषि विभाग की प्रदर्शनी सर्वश्रेष्ठ रही। आईसीडीएस की प्रदर्शनी द्वितीय, उद्यान विभाग तृतीय, जिला उद्योग केंद्र की चौथे और पशुपालन विभाग की प्रदर्शनी पांचवें स्थान पर रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post लोकसभा चुनाव में विकलांग मतदाताओं को सुविधा उपलब्ध करवाने  को लेकर बैठक आयोजित
Next post उपायुक्त ने वरिष्ठ नागरिक सुविधा केंद्र एवं आवास गृह चड़तगढ़ का किया निरीक्षण