
बरशैणी आसपास के इलाको में प्रातः 9 बजे से शाम 6 बजे तक विद्यूत आपूति बाधित रहेगी
कुल्लू 27 मार्च 2024
सहायक अभियंता विद्युत उपमण्डल जरी ने आज यहां जानकारी देते हुए कहा 132 के.वी.उच्चताप लाइन में आवश्यक कार्य हेतु 33 के.वी. डी./सी. एमपीसीएल-बरशैणी लाईन एवं 11 के.वी. बरशैणी फीडर मुरम्मत और रख-रखाव के कारण उचधार, टाहुक, कालगा, बरशैणी, तुलगा, पुलगा, शिल्ला, तोश, दिनांक 28 मार्च, 2024 से 30 मार्च, 2024 आसपास के इलाको में प्रातः 9 बजे से शाम 6 बजे तक विद्यूत आपूति बाधित रहेगी।