जिला स्तरीय किसान मेला पधर की सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुति हेतु ऑडिशन के लिए 6 अप्रैल तक करें आवेदन

01 अप्रैल, पधर
उपमंडल पधर में 15 अप्रैल से 19 अप्रैल तक होने वाले जिला स्तरीय किसान मेला 2024 में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जा रहा है। मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ने बताया कि मेले के दौरान लोक संस्कृति और स्थानीय कलाकारों को बढ़ावा देने का पूरा प्रयास किया जाएगा। किसान मेले में होने वाली सांस्कृतिक संध्या के लिए मिनी सचिवालय पधर के सभागार में में ऑडिशन 8 अप्रैल और 9 अप्रैल को 11 बजे से आयोजित किए जाएंगे। ऑडिशन के पहले दिन 8 अप्रैल को उपमंडल पधर ,जोगिंदरनगर के कलाकारों की स्वर परीक्षा होगी, 9 अप्रैल को सरकाघाट, धर्मपुर ,उपमंडल गोहर करसोग , सराज व अन्य जिलों के कलाकारों की स्वर परीक्षा होगी। स्वर परीक्षा के लिए कलाकारों के आवेदन 6 अप्रैल तक लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ऑडिशन में भाग लेने वाले कलाकार अपना आवेदन डाकपता अध्यक्ष मेला कमेटी एसडीएम कार्यालय पधर , दूरभाष 01908260666 या ईमेल sdmmanpdr@gmail.comके माध्यम से कर सकते हैं । जो कलाकार ऑडिशन में पास होगा वह सांस्कृतिक संध्या मे भाग ले सकता है। स्वर परीक्षा के समय भी पहचान पत्र दर्शना आवश्यक हो रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पेंटिंग में मोनिका व सृष्टि तथा रंगोली में गर्ल्स स्कूल व जय दुर्गा नर्सिंग कॉजेल विजयी
Next post अनीश बिलासपुर और ज्योति बाला ऊना ने जीती मैराथन