हिमाचल दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम सेरी मंच पर

मंडी 3 अप्रैल। हिमाचल दिवस का जिला स्तरीय समारोह 15 अप्रैल को मंडी के ऐतिहासिक सेरी मंच पर आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी बुधवार को समारोह की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त अपूर्व देवगन ने दी।
उन्होंने कहा कि इस बार हिमाचल दिवस समारोह के दौरान लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता व भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी ।
उन्होंने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि सुबह 11 बजे ध्वजारोहण कर भव्य मार्च पास्ट की सलामी लेंगे व परेड का निरीक्षण करेंगे । इससे पूर्व मुख्य अतिथि द्वारा शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय हिमाचल दिवस के आयोजन पर पुलिस,  गृह रक्षक, एनसीसी, स्काउट एंड गाईड, होमगार्ड बैंड सहित अन्य द्वारा शानदार मार्च पास्ट किया जाएगा। समारोह में विभिन्न स्कूलों व अन्य संस्थानों द्वारा लोक संस्कृति और देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे।  इसके अतिरिक्त सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम यानी स्वीप के तहत भी प्रस्तुतियां दी जाएगी।
उपायुक्त ने आयोजन से जुड़े पुलिस, नगर निगम, जल शक्ति विभाग, विद्युत बोर्ड, शिक्षा विभाग तथा अन्य संबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को समारोह के लिए समय रहते सभी पूर्ण आवश्यक प्रबंध करने के दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने मंडी वासियों से समारोह की शोभा बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आग्रह किया है।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डॉ0 मदन कुमार, एसडीएम मंडी सदर ओमकांत ठाकुर, सहायक आयुक्त कुलदीप सिंह पटियाल, डीएसपी देव राज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post राज्यपाल ने किया प्रो. प्रमोद शर्मा की पुस्तक का विमोचन
Next post आज 4 अप्रैल 2024, गुरुवार का दिन  को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए क्या संयोग पैदा कर रही है।