विद्युत लोड को अपडेट करवाएं टौणीदेवी के उपभोक्ता

हमीरपुर 06 अप्रैल। विद्युत उपमंडल टौणी देवी के सहायक अभियंता दीपक चौहान ने उपमंडल के अधीन सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि अगर उनके घरों, दुकानों और अन्य प्रतिष्ठानों के बिजली कनेक्शनों का लोड किन्हीं कारणों से वास्तविक लोड से कम दर्शाया गया है तो उसे तुरंत कार्यालय में आकर अपडेट करवा दें। 
  दीपक चौहान ने कहा कि बिजली के लोड की सही जानकारी मिलने पर ही बिजली बोर्ड को वोल्टेज की समस्या और नए ट्रांसफार्मर लगाने की आवश्यकता के बारे में पता चल सकेगा। इसमें उपभोक्ताओं का सहयोग बहुत जरूरी है।  
 सहायक अभियंता ने बताया कि बिजली बोर्ड ने पहले भी कई उपभोक्ताओ को लोड बढ़ाने के लिए नोटिस जारी किए हैं। उन्होंने इन सभी उपभोक्ताओं से बिजली कनेक्शनों के वास्तविक लोड अपडेट करवाने की अपील करते हुए कहा कि यदि निरीक्षण के दौरान किसी उपभोक्ता का वास्तविक लोड उसके बिजली कनेक्शन के लोड से अधिक पाया जाएगा तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मतदाता जागरूकता के लिए विस्तृत नेटवर्क का उठाएं लाभ: मनीष गर्ग
Next post सी-विजिल ऐप पर करें आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत