ऊना, 8 अप्रैल – लोकसभा चुनावों और विधानसभा उप चुनावों में सौ फीसदी भागरीदारी सुनिश्चित बनाने को लेकर जिला प्रशासन के सहयोग से विभिन्न जगहों पर गीत-संगीत व लघु नाटकों के जरिए लोगों को मतदाता जागरूकता संदेश दिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में हरोली बस अड्डा, आईटीआई पंड़ोगा व ऊना की ग्राम पंचायत रामपुर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया।
अपना कीमती वोट डालकर जिम्मेदार नागरिक बनने का दिया संदेश
स्वीप सदस्य कविता चंदेल की अगुवाई में बस अड्डा हरोली में लोगों और आईटीआई पंडोगा में पूर्वी कलामंच जलग्रां के कलाकारों ने गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता संदेश दिया। उन्होंने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों व प्रशिक्षुओं को जागरूकत करते हुए अपील की कि अंगुली पर लगी स्याही सिर्फ निशानी नहीं, बल्कि लोकतंत्र की पहचान है। इसलिए मतदान के दिन अपना कीमती वोट डालकर एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें।
एसएचजी और ग्राम संगठन भी कर रहे मतदान के लिए प्रेरित
स्वयं सहायता समूह(एसएचजी)और ग्राम संगठनों ने सोमवार को ऊना की ग्राम पंचायत रामपुर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगों को मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने संदेश दिया कि सभी की भागीदारी जरूरी है जो भी युवक एवं युवती 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके हैं उन्हें वोट बनवाने तथा अपने मत का सही प्रयोग करने की अपील की।
Read Time:2 Minute, 19 Second
Average Rating