18 अप्रैल 2024गुरुबार को प्रातः 10  बजे से सायं 6 बजे तक विद्युत् आपूर्ति बाधित रहेगी

कुल्लू 16 अप्रैल

अधिशासी अभियंता विधुत मंडल कुल्लू वीरेंद्र शर्मा  ने आज यहां कहा कि 33/11 केवी 2X10 एमवीए व 1×3. 15 एमवीए सब-स्टेशन कुल्लू के संरक्षण और परीक्षण टीम सुंदरनगर द्वारा आवधिक परीक्षण व 33 केवी लाइन्स के आवश्यक रख रखाव  कार्य के कारण 18 अप्रैल 2024गुरुबार को प्रातः 10  बजे से सायं 6 बजे तक समस्त कुल्लू शहर, हॉस्पिटल, बस स्टैंड कुल्लू, खराहल, सेऊबाग,बबेली, कोलिबेहड़, गांधीनगर, काइस, भेखली, सारी, बंदरोल, बाशिंग, रामशीला व लग्वेली आदि क्षेत्रों में विद्युत् आपूर्ति बाधित रहेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post दुर्गाष्टमी के अवसर पर राजभवन में फलाहार ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन
Next post उपायुक्त ने बीडीओ टूटू अनमोल को यूपीएससी परीक्षा पास करने पर दी बधाई