एसीएस तथा एडीजीपी ने जिला प्रशासन के साथ की बैठक

धर्मशाला, 29 अप्रैल। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु के धर्मशाला प्रवास को लेकर सुरक्षा तथा अन्य तैयारियों की समीक्षा के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा तथा एडीजीपी अभिषेक की अध्यक्षता में परिधि गृह में आवश्यक बैठक आयोजित की गई इस बाबत अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा ने जिला प्रशासन तथा सभी अधिकारियों को निर्धारित प्रोटोकाॅल के तहत सभी तैयारियां करने के दिशा निर्देश दिए गए तथा किसी भी स्तर पर कोताही नहीं बरतने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही एडीजीपी अभिषेक ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा नियमानुसार पुख्ता इंतजाम करने के लिए भी कहा गया है।
इससे पहले उपायुक्त हेमराज बैरवा ने जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों के बारे में अवगत करवाया तथा सरकार से प्राप्त निर्देशों की अक्षरशः अनुपालना सुनिश्चित का भरोसा भी दिलाया। इस अवसर पर डीआईजी अभिषेक दुल्लर, एसपी शालिनी अग्निहोत्री तथा एसडीएम धर्मशाला, एसडीएम कांगड़ा तथा एसडीएम देहरा सहित लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, आईपीएच विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। इससे पहले कमेटी ने केंद्रीय विवि प्रशासन के साथ तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बस्सी में युवाओं को मतदान के लिए किया प्रेरित
Next post एचपीसीए अंडर-16 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट 2024-25 में हमीरपुर की जीत