
1 व 2 मई को नवबहार चौक से भूमिया वाया निदेशालय बागवानी विभाग तक सड़क पर होगी टारिंग
शिमला 30 अप्रैल – शिमला शहर के नवबहार चौक से भूमिया वाया निदेशालय बागवानी विभाग तक 01 और 02 मई, 2024 को टायरिंग कार्य होना है, जिसके दृष्टिगत इस सड़क पर इस दौरान आपातकालीन वाहनों की आवाजाही को छोड़कर बाकि यातायात बंद रहेगा ताकि टारिंग कार्य का सुचारु निष्पादन हो सके।
यह जानकारी आज यहाँ एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।