निर्वाचन आयोग के सचिव ने मतदान केंद्रों में सुविधाओं का किया निरीक्षण
धर्मशाला, 31 मई। भारतीय निर्वाचन आयोग के सचिव संतोष कुमार ने शुक्रवार को फतेहपुर तथा नूरपुर विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्रों में उपलब्ध करवाई गई सुविधाओं का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। निर्वाचन आयोग के सचिव ने सुनेहत में महिला कर्मियों द्वारा संचालित बूथ तथा कुट में दिव्यांग कर्मियों द्वारा संचालित पोलिंग बूथ का विशेषतौर पर निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि चुनाव का पर्व देश का गर्व इसी थीम को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने पोलिंग बूथों पर मतदाताओं के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं। पोलिंग बूथ में पेयजल, शौचालय, विद्युत तथा इंटरनेट कनेक्टिविटी का विशेष ध्यान रखने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं इसके साथ ही दिव्यांगों के लिए रैंप की सुविधा भी प्रदान की जा रही है ताकि किसी भी मतदाता को वोट डालने में असुविधा नहीं हो और सभी नागरिक अपने मत के अधिकार का प्रयोग कर सकें।
Average Rating