धर्मशाला, 31 जुलाई। क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक 14 अगस्त को क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय धर्मशाला में आयोजित की जाएगी।
यह जानकारी देते हुए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रदीप ठाकुर ने बताया कि सभी वाहन मालिक व संबंधित व्यक्तियों को अपना आवेदन पत्र आवश्यक अपेक्षित दस्तावेजों सहित इस कार्यालय में दस अगस्त तक प्रस्तुत करना सुनिश्चित करना होगा। इसके पश्चात प्राप्त आवेदनों अथवा अपूर्ण आवेदनों को इस बैठक में शामिल नहीं किया जाएगा।
इसके साथ ही हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा सरेंडर सामान्य रूट्स का आवंटन डा-आॅफ- लोटस के माध्यम से किया जाएगा तथा इस बाबत अधिकृत या नामित व्यक्ति की उपस्थिति जरूरी है।