हिमाचल के कुल्लू में आज मगलवार को सद्भावना दिवस मनाया गया
Read Time:1 Minute, 16 Second
कुल्लू 20 अगस्त।
हिमाचल के कुल्लू में आज मगलवार को सद्भावना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिला मुख्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों को सद्भावना की शपथ दिलाई गई । अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अश्वनी कुमार ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी की आज 78वीं जयंती है और वर्ष 1992 से उनकी जयंती को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।कुल्लू में अधिकारियों ने सद्भावना की शपथ ग्रहण करते हुए क्षेत्र, धर्म, भाषा के भेदभाव के बिना काम करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने शपथ दिलाई कि सभी नागरिक जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा के भेदभाव के बिना भारत वासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करें। इस अवसर पर सहायक आयुक्त शशिपाल नेगी सहित अन्य उपस्थित थे।
Related
0
0
Average Rating