“कुल्लू दशहरा के समापन पर फिल्म फेस्टिवल और साहित्य उत्सव के आयोजन की तैयारी, उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने दी दिशा-निर्देश”

कुल्लू 27 अगस्त।
उपायुक्त कल्लू तोरुल एस रवीश ने आज अंतरराष्ट्रीय उत्सव दशहरा कुल्लू दशहरा के समापन के उपरान्त फिल्म फेस्टिवल तथा साहित्य उत्सव एवं पुस्तक मेला आयोजित करने से संबंधित गठित उप समिति की बैठक की अध्यक्षता की।
 उन्होंने सभी सदस्यों को अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के समापन के उपरांत कुल्लू में फिल्म फेस्टिवल तथा साहित्य उत्सव आयोजित करने के संबंध में संभावनाएं तलाश करने के निर्देश दिए ताकि यहां पर फिल्म तथा साहित्य प्रेमियों को सिनेमा तथा साहित्य के माध्यम से भी रूबरू होने का अवसर मिले।
उन्होंने  कहा कि पुस्तक मेले से यहां के छात्र-छात्राओं तथा साहित्य प्रेमियों को विविध साहित्य कृतियों से रूबरू होने का अवसर मिलेगा तथा विख्यात साहित्यकारों के साथ चर्चा होने से बेहतर साहित्यिक माहौल उत्पन्न होगा।
उन्होंने इसकी संभावनाओं को तलाश करके शीघ्र इस दिशा मे प्रगति से सूचित करने के निर्देश दिए।
बैठक में उपसमिति के अध्यक्ष सहायक बंदोबस्त अधिकारी चरंजी लाल, सहायक आयुक्त शशि पाल नेगी, जिला भाषा अधिकारी सुनीला ठाकुर भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post उपलब्धि : ऊना के जरनैल सिंह बने इंडिया बी क्रिकेट टीम के ट्रेनर बीसीसीआई ने दी नियुक्ति
Next post बीड़-बिलिंग में 2 नवम्बर से होगा पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप