कुल्लू: 1 से 5 सितंबर के बीच विभिन्न क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहने की सूचना

संख्या 426 कुल्लू  30 अगस्त

सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल भुन्तर ने बताया कि  11 के0. वी०.  दियार के अन्तर्गत आने वाली एच.टी. लाईन के नीचे पेड़ों के काटने सम्बंधित कार्य और सामान्य रख-रखाब के कारण इस फीडर के अर्न्तगत आने वाले क्षेत्र जरड़, भाटग्रा, रूआडू, बाहमीनाला दियार और कमांद और आस पास के ईलाकों में  दिनांक 03 और 05 सितम्बर 2024 को सुबह 10.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि  11 के. वी0 मौहल के अंतर्गत पुलिस स्टेशन भुन्तर के पास पेड़ों के काटने से सम्बन्धित कार्य हेतू  औद्योगिक क्षेत्र शमशी, फारेस्ट चौक, शमशी, पोलिस स्टेशन भून्तर, अंगोरा फार्म, पिरड़ी, ईण्डियन ऑयल, नाग मंदिर, एस.एस.बी गेट, जिया, सब्जी मण्ड़ी भून्तर, नेचर पार्क, मौहल और आस पास के ईलाकों में दिनाँक 01 सितंबर 2024 को सुबह 10 बजे से सांय 5.00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
 इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया बताया कि 11 के. वि. शाट फीडर के अंतर्गत जी. ओ. स्विच के निर्माण कार्य व छरोरनाला और जच्चनी में बिजली के खम्भोंपर पेंटिग का कार्य और सामान्य रखरखाव हेतू  परला भून्तर, जिया, हाथी थान, बड़ा भूईन, छन्नीकोड, शाट, जल्लूग्रा, बड़ोगी, नरोगी और आस पास के ईलाकों में भी दिनाँक 05 सितंबर 2024 को सुबह 10.00 बजे से सांय 5.00 तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कुल्लू में महिला उम्मीदवारों के लिए 40 सेल्स एक्जेक्यूटिव पदों के लिए 5 सितंबर को कैंपस साक्षात्कार
Next post अनुसूचित जाति व जनजाति विकास निगम देगा पढ़ाई के लिए ब्याज मुक्त व सस्ती दरों में लोन