राष्ट्रीय खेल दिवस पर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि, ढालपुर में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन

कुल्लू  30 अगस्त 2024
जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी कुमारी कविता ठाकुर ने बताया की जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग कुल्लू द्वारा मेजर ध्यानचंद जी की जयंती व राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य पर 29 अगस्त 2024 को राष्ट्रीय खेल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया | इस अवसर पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की चित्र पर फूल अर्पित कर उन्हें याद किया गया | राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन ढालपुर खेल मैदान में किया गया। जिसमे हॉकी, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, व कबड्डी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया | जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी कुमारी कविता ठाकुर ने प्रथम व द्वितीय स्थान पर रही टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और सभी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी ।
राष्ट्रीय खेल दिवस में जिला के लगभग 102 खिलाड़ियों ने भाग लिया | इस अवसर पर जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी कुमारी कविता ठाकुर युवा संयोजक श्री जगदीश नायक, टेबल टेनिस कोच श्री संजय शुक्ल, खेलो इंडिया स्माल सेंटर वॉलीबॉल कोच श्री बालमुकन्द, और राजकीय महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा के प्रशिक्षक डॉ० ओमप्रकाश इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ऋण आवंटन बढ़ाने के लिए 5 क्षेत्रों पर फोकस करें बैंक: अमरजीत सिंह
Next post आपदा जोखिम और नुकसान को कम करने को लेकर कार्यशाला आयोजित