एक पेड़ मां के नाम’ से जीवनदायिनी मां और धरती मां का जताएं आभार
महिला एवं बाल विकास विभाग ने भरनांग और बनाल में आयोजित किए पौधारोपण कार्यक्रम
हमीरपुर 31 अगस्त। महिला एवं बाल विकास विभाग ने पोषण माह के शुभारंभ अवसर पर शनिवार को विकास खंड टौणीदेवी की ग्राम पंचायत भरनांग और विकास खंड सुजानपुर की ग्राम पंचायत बनाल में ‘एक पेड़ के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किए। इन कार्यक्रमों की अध्यक्षता बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप सिंह चौहान ने की।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि बाल विकास परियोजना टौणीदेवी और सुजानपुर विश्व पर्यावरण दिवस से ही ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान से जुड़ गई थीं, लेेकिन पोषण माह के शुभारंभ पर भी पौधारोपण का विशेष महत्व है। क्योंकि, मां, धरती माता और पेड़-पौधे जीवनदाता के साथ-साथ हमारा पोषण एवं रक्षण भी करते हैं। इसलिए, पोषण माह के उपलक्ष्य पर हम सबके संयुक्त प्रयास न केवल पोषण के प्रति जनमानस की चेतना में वृद्धि करेंगे अपितु जीवन में मां की भूमिका को उचित स्थान दिलाने, धरती की उर्वरा शक्ति बढ़ाने, पर्यावरण को शुद्ध एवं स्वच्छ बनाने, जलस्रोतों में वृद्धि करने और वन्य प्राणियों की रक्षा का मार्ग भी प्रशस्त करेंगे।
इन पौधरोपण कार्यक्रमों में ग्राम पंचायत भरनांग की प्रधान विमला देवी और ग्राम पंचायत बनाल की प्रधान कांता देवी ने भी सभी लोगों से अपनी मां के नाम एक पेड़ लगाने का आह्वान किया।
Average Rating