मनाली, 23-कुल्लू, 24-बन्जार, और 25-आनी (अ०जा०) की मतदान केन्द्रों की प्रारूप सूचियां लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 25 के प्रावधानानुसार तैयार की गई हैं जिनकी एक प्रति कार्यालय समय के दौरान मेरे कार्यालय, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (उप मण्डल अधिकारी (ना०), मनाली, कुल्लू, बन्जार तथा आनी व जिला की समस्त तहसीलों / उप-तहसीलों के कार्यालयों में दिनांक 08 सितम्बर, 2024 तक जनसाधारण के निःशुल्क निरीक्षण के लिये उपलब्ध हैं ।
यदि उपरोक्त वर्णित मतदान केन्द्रों की सूचियों के सन्दर्भ में कोई आपत्ति / सुझाव हो तो अधोहस्ताक्षरी तथा सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (उप मण्डल अधिकारी (ना०), मनाली, कुल्लू, बन्जार, तथा आनी के कार्यालय में दिनांक 08-09-2024 तक प्रस्तुत किये जा सकते हैं। प्राप्त आपत्तियों व सुझावों का निपटारा अधोहस्ताक्षरी, द्वारा राजनीतिक दलों आदि के साथ आयोजित की जाने वाली बैठक में किया जायेगा ।