गैस सिलेंडर वाहनों में हो भारतोलक मशीन और लाउड स्पीकर

एडीएम राहुल चौहान ने जिला की सभी 10 गैस एजेंसियों को दिए निर्देश

हमीरपुर 03 सितंबर। एडीएम राहुल चौहान ने जिला हमीरपुर की सभी दस गैस एजेंसियों को उपभोक्ताओं की सुविधा और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि गैस सिलेंडरों की सप्लाई करने वाले हर वाहन में भारतोलक मशीन और लाउडस्पीकर होने चाहिए।
राहुल चौहान ने कहा कि गैस सिलेंडर का वजन करें तथा उपभोक्ता की संतुष्टि के बाद ही इसे वितरित करें। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश जमाखोरी और मुनाफाखोरी रोकथाम आदेश-1977 के तहत 7 सितंबर 2022 को जारी अधिसूचना के प्रावधानों के अनुसार घरेलू गैस वाहनों में भारतोलक मशीन अनिवार्य की गई है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा की विभिन्न समितियों ने भी प्रत्येक घरेलू गैस वाहन में इसकी उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। एडीएम ने बताया कि घरेलू गैस सिलेंडर में एलपीजी का वजन 14.2 किलोग्राम होता है तथा खाली सिलेंडर का वजन भी सिलेंडर पर अंकित होता है।
उन्होंने कहा कि सभी गैस सिलंेडर वाहनों में लाउड स्पीकर अवश्य होने चाहिए, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर सप्लाई वाहन की जानकारी मिल सके। गैस सप्लाई वाहन में लाउड स्पीकर न होने पर कई बार ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ता सिलंेडर से वंचित रह जाते हैं।
एडीएम ने सभी एलपीजी विक्रेताओं को कैश मैमो में सिलेंडर रिफिल का मूल्य, भाड़ा और डोर डिलीवरी की दरें अलग-अलग दर्शाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग और माप-तोल विभाग के अधिकारियों को गैस सप्लाई के वाहनों का नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post किसान उत्पादक संघ बीज, खाद, कीटनाशक बेचने तथा कृषि मंडी का बनवाएं लाइसेंस -उपनिदेशक कृषि
Next post खाद्यान्नों के परिवहन के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित