PM मोदी करेंगे अयोध्या में आज लता चौक का उद्घाटन, Tweet करके सुरकोकिला के बारे में कही खास बात
PM मोदी करेंगे अयोध्या में आज लता चौक का उद्घाटन, Tweet करके सुरकोकिला के बारे में कही खास बात। पीएम ने लिखा, लता दीदी को उनके जन्मदिन पर याद कर रहा हूं, उनके बारे में मुझे बहुत कुछ याद आ रहा है, अनगिनत बातें, जिसमे वह ढेर सारा प्यार बरसाती थीं। मुझे इस बात की खुशी है कि अयोध्या में एक चौक का नाम उनके नाम पर रखा गया है। भारत की महानतम हस्तियों में से एक को यह सच्ची श्रद्धांजलि है।
बता दें कि लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर 1929 को इंदौर में हुआ था। उन्हें देश का सबसे ज्यादा प्रभावशाली और प्रतिभाशाली गायक के तौर पर जाना जाता है। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में लता मंगेशकर ने 8 दशक से अधिक तक अपनी सेवाएं दीं। उन्हें क्वीन ऑफ मेलोडी, भारत की सुर कोकिला, शताब्दी की आवाज के नाम से जाना जाता है। उन्होंने 36 भारतीय भाषाओं में गाने गाए थे, इसके अलावा कुछ विदेशी भाषाओं में भी गाने गाए थे। लता मंगेशकर ने अंग्रेजी, इंडोनेशियन, रूसी, डच, नेपाली भाषा में भी गाने गाए थे।
By Ankur Singh Oneindia
source: oneindia.com http://dhunt.in/Ch2FS?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “OneIndia”
Average Rating