“कुल्लू उपायुक्त की समीक्षा बैठक: राजस्व अधिकारियों को निशानदेही और इंतकाल मामलों का शीघ्र निपटारा करने के निर्देश”
Read Time:2 Minute, 6 Second
कुल्लू 21 सितम्बर।
उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने की राजस्व अधिकारियों के साथ विभागीय क्रियाकलापों की समीक्षा बैठक
निशानदेही और इंतकाल के मामलों का जल्द निपटारा करें राजस्व अधिकारी
उपायुक्त ने बहुदेशीय सम्मलेन कक्ष में राजस्व अधिकारियों के साथ हुई बैठक में दिए निर्देश
उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को दो साल से पुराने राजस्व मामलों को निपटाने के निर्देश दिए, राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने कहा कि लोगों की भू-तक्सीम विशेषकर खानगी तक्सीम भूमि की निशानदेही और इंतकाल के मामलों का समय पर निपटारा करें. उन्होंने कहा कि निशानदेही के मामलों का निपटारा तहसीलदार नायब तहसीलदार जिला के सभी उपमंडलों में प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करें |
उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने उपमंडलाधिकारी कुल्लू, मनाली, बंजार, आनी और निरमंड को कहा कि जिला में एसडीआरएफ के तहत किया जा रहे कार्यों का समय-समय पर निरीक्षण करना सुनिश्चित करें और आपदा से क्षतिग्रस्त स्कूल भवनों के लिए भूमि चयन व निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें.
जिला राजस्व अधिकारी ने बैठक का संचालन किया इस मौके पर अतिरिक्त जिलादंडाधिकारी अश्विनी कुमार, एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला, एसडीएम आनी, बंजार और निरमंड भी मौके पर मौजूद थे।
Related
0
0
Average Rating