विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया का संशोधित प्रवास कार्यक्रम  जारी

चंबा, 30  सितंबर

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया  के प्रवास कार्यक्रम में आंशिक बदलाव हुआ है । 

विधानसभा अध्यक्ष के   संशोधित प्रवास कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि  वह 1अक्तूबर को देर  सांय शिमला से सिंहुता पहुंचेंगे। 

कुलदीप सिंह पठानिया 2 अक्तूबर को दोपहर बाद 3  बजे  राइजिंग स्टार वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय उदयपुर के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करेंगे। 

उन्होंने बताया कि  कुलदीप सिंह पठानिया  3 अक्टूबर को  प्रातः 11:30 बजे  ग्राम पंचायत बलेरा के तहत भुल्की नाला  से पिही नाला संपर्क मार्ग  निर्माण की आधारशिला रखेंगे तथा  दोपहर बाद ज़िला कांगड़ा के मलकवाल  विद्यावती इंटरनेशनल स्कूल  में आयोजित  राष्ट्रीय कनिष्ठ  कुराश प्रतियोगिता-2024  के समापन  समारोह में मुख्य अतिथि भाग लेंगे । 

विधानसभा अध्यक्ष 5 अक्टूबर को प्रातः 11:30 बजे   बोंखरी मोड़ स्थित  बट्ट ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे तथा दोपहर बाद 3.30 बजे ग्राम पंचायत बगढार में  खुईं से  तरवाड़ संपर्क मार्ग निर्माण की भी आधारशिला रखेंगे । 

वह 6 अक्टूबर को दोपहर 12:30 बजे  सिहुंता में जल शक्ति विभाग के विश्राम गृह निर्माण की आधारशिला   रखने के पश्चात बाद दोपहर 3  बजे  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिहुंता की  जन आरोग्या समिति  बैठक की अध्यक्षता करेंगे। 

कुलदीप सिंह पठानिया 7 अक्टूबर को ग्राम पंचायत बनेट में मलेड खड्ड पर नवनिर्मित पुल का उद्घाटन करेंगे तथा बाद दोपहर 3  बजे ग्राम पंचायत रायपुर के गांव फगोट में एक समारोह में सम्मिलित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जिला स्तरीय “सुरक्षित निर्माण अभ्यास” मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन
Next post स्वच्छता की सेवा विषय पर नारा लेखन तथा निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजित