भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण का दल करेगा पराशर क्षेत्र का दौरा

मंडी, 30 सितंबर। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी डॉ. मदन कुमार ने आज यहां बताया कि पराशर क्षेत्र में हो रहे भूस्खलन और भू-धंसाव की समस्या का समाधान सुझाने के लिए भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) की एक टीम 1 और 2 अक्टूबर, 2024 को क्षेत्र का दौरा करेगी।

उन्होंने कहा कि टीम द्वारा क्षेत्र का गहन सर्वेक्षण किया जाएगा और भूस्खलन तथा भू-धंसाव की स्थिति का मूल्यांकन कर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे, ताकि भविष्य में इस आपदा से निपटने के लिए ठोस रणनीति बनाई जा सके। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ने कहा कि प्रशासन स्थिति पर पूरी नजर बनाए हुए है और क्षेत्रवासियों की सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जीएसआई की रिपोर्ट के आधार पर दीर्घकालिक समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post केंद्रीय विद्यालय नादौन में आरंभ हुआ गाइड प्रशिक्षण शिविर
Next post 7वां पोषण माह संपन्न, मंडी जिला में 2 लाख 25 हजार कार्यक्रम आयोजित