5 व 18 नवम्बर को होंगे ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट

मंडी, 30 अक्तूबर।
वाहन पंजीयन एवं अनुज्ञापन अधिकारी व एसडीएम सदर मंडी ओम काँत ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि नवम्बर माह में दिनाँक 5 व 22 ड्राईविंग लाईसैंस टैस्ट के लिए निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि ड्राईविंग लाईसेंस टेस्ट बैडमिंटन कोर्ट के सामने की सड़क पर छोटा पड्डल मैदान में आयोजित किए जाएंगे। 5 नवम्बर को होने वाले ड्राइविंग लाईसैंस टेस्ट के लिए 30 अक्तूबर जबकि 18 नवम्बर को होने वाले ड्राइविंग लाईसैंस टेस्ट के लिए 10 नवम्बर प्रातः 11:30 से विभागीय वेवसाईट परिवहन डॉट जीओवी डॅाट इन (https://parivahan.gov.in) के माध्यम से स्लॉट बुक किए जा सकते हैं। ड्राइविंग टेस्ट के लिए प्रतिभागी को अपने साथ फार्म फोटो सहित पूर्ण रूप से भरकर साथ लाना होगा। उन्होंने बताया कि बिना फोटो, बिना फाईल व अधूरे फार्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कुल्लू में दिव्यांगता पुनर्वास शिविर: 30 अक्तूबर को सहायक उपकरणों का वितरण
Next post उपायुक्त ने वृद्धाश्रम भंगरोटू व दिव्य मानव ज्योति अनाथालय डैहर  में आवासियों को भेंट किए दिवाली उपहार