राज्यपाल ने सरदार पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने राजभवन में सरदार बल्भभाई पटेल की जयंती के अवसर पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। 
भारत के लौह पुरुष कहे जाने वाले सरदार बल्भभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। राज्यपाल ने इस अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी। 
उन्होंने कहा कि सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता की मिसाल थे। उन्होंने देश को आजादी दिलाने के लिए जीवनभर संघर्ष किया और स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान दिया। राज्यपाल ने इस अवसर पर राजभवन के कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। 
शपथ समारोह के दौरान सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रीय एकता व अखण्डता को बनाए रखने, देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने और देशभक्ति की भावना का जन-जन में प्रसार करने का प्रण लिया।
इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव सी.पी. वर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नाको में इंटेक का जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित
Next post 01 से 15 नवम्बर तक मुरम्मत व जीर्णाेद्धार कार्य के चलते एनएच-21 बिंद्रावनी से पंडोह तक रहेगा बंद