Read Time:7 Minute, 38 Second
लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कारगिल में विजय ऑपरेशन के दौरान शहीद हुए सभी 52 वीर सपूतों में शामिल सूबेदार वेद प्रकाश साहस एवं पराक्रम का परिचय देकर अभूतपूर्व सैन्य परम्पराओं का निर्वहन करते हुए दुश्मनों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे और बायचड़ी स्कूल का नामकरण उनके नाम से करना उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि है।
विक्रमदित्य सिंह आज शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बायचड़ी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला को शहीद वेद प्रकाश के नाम से नामकरण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करने के उपरांत स्कूली बच्चों, अध्यापकों अभिभावकों तथा पंचायत क्षेत्र के लोगों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि शहीद वेद प्रकाश की प्रारंभिक शिक्षा इसी स्कूल से हुई और वह 1976 में सेना की 16 डोगरा रेजीमेंट में भर्ती हुए। उन्होने 24 सालों तक साहस एवं पराक्रम का परिचय देते हुए सरहदों की रक्षा की और अंत में अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने कहा कि सूबेदार शहिद वेद प्रकाश को सैनिक सेवा मेडल, चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ, कमेंडेशन कार्ड, सियाचिन ग्लेशियर मेडल, सुरक्षा कार्य रक्षक, स्वतंत्रता सम्मान तथा 12 अक्टूबर 2000 को तत्कालीन राष्ट्रपति केआर नारायणन द्वारा मरणोपरांत शौर्य चक्र भी प्रदान किया गया है।
उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री तथा शिक्षा मंत्री के सहयोग एवं उनके प्रयासों से इस क्षेत्र के लोगों एवं शहीद के परिवार की काफी पुरानी मांग को पूरा करते हुए आज सूबेदार वेद प्रकाश के शहीदी दिवस पर इस स्कूल का नामकरण उनके नाम से किया गया है जो इस क्षेत्र के लोगों के लिए गर्व की बात है।
उन्होंने बायचड़ी स्कूल में बच्चों की घटती तादाद पर चिंता व्यक्त करते हुए स्कूल प्रबंधन को निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान की जाए ताकि बच्चों के अभिभावक अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में दाख़िल करने के लिए हामी भर सके।
शिमला ग्रामीण विस क्षेत्र में चल रहे 300 करोड़ के विकास कार्य
लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में लगभग 300 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों के निर्माण कार्य जारी है जिसमें से 190 करोड रुपए की राशि सड़कों की अपग्रेडेशन, पुलों के निर्माण व सड़क पक्का करने पर खर्च की जा रही है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण का कार्य शीघ्र आरंभ किया जाएगा, जिसके लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है। इस योजना के तहत प्रदेशभर में सड़क सुविधा से वंचित सभी गांवों को सड़क सुविधा प्रदान की जाएगी।
उन्होने कहा कि जाठिया देवी में “हिमालयन सिटी” बनवाने के लिए निवेश लाना उनकी प्राथमिकता है जिस पर 500 करोड़ रूपये की राशि खर्च की जाएगी। उन्होने कहा कि इस प्रोजेक्ट को लाने के लिए वह केंद्र सरकार से प्राथमिकता के आधार पर वार्तालाप जारी हैं। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि शिमला मटौर फोरलेन के निर्माण के लिए फोरलेन के निर्माण के लिए सभी औपचारिकताएं पूर्ण की जा रही है। उन्होंने लोगों को आश्वाशन दिया कि फोरलेन निर्माण से पहले स्थानीय लोगों के हितों की रक्षा की जाएगी।
स्कूल की चार दिवारी और सामुदायिक भवन निर्माण के लिए दिए 5-5 लाख
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि बायचड़ी स्कूल मैदान निर्माण के लिए 8.60 रूपये की राशि स्वीकृत की जा चुकी है उन्होंने स्कूल की चार दिवारी निर्माण के लिए 5 लाख और सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की तथा कुटासनी महिला मंडल भवन निर्माण के लिए राशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन भी दिया। कैबिनेट मंत्री ने “मंत्री आपके द्वार कार्यक्रम” के तहत पंचायत क्षेत्र के लोगों की समस्याएं भी सुनी। स्थानीय लोगों ने मंत्री के समक्ष विभिन्न मामलों से जुड़ी अपनी समस्याएं एवं मांगें प्रस्तुत की। लोक निर्माण मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं एवं मांगों पर शीघ्र कार्यवाही करनी सुनिश्चित करें।
यह भी रहे उपस्थित
इस अवसर पर निदेशक, हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक हरिकृष्ण हिमराल, अध्यक्ष, पंचायत समिति टूटू सरोज शर्मा, सहायक आयुक्त एवम् बीडीओ टुटू प्रियाँत शर्मा, जतोग कैंट से आए सूबेदार तथा अन्य सेना अधिकारी, भूतपूर्व सैनिकगण, अध्यक्ष, महिला मंडल ब्लॉक कांग्रेस, निर्मला ठाकुर, महासचिव महिला कांग्रेस कविता कंवर, पूर्व सचिव जिला कांग्रेस कमेटी जितेंद्र ठाकुर, पूर्व महासचिव लालचंद वर्मा, वरिष्ठ नागरिक एवम् समाज सेवी हरिचंद गुप्ता, अध्यक्ष, प्रधान परिषद टुटू देवेंद्र ठाकुर, स्कूल प्रधानाचार्य श्री बंसल, स्थानीय पंचायत बायचड़ी के प्रधान, उपप्रधान, आसपास की पंचायतों के प्रधान, उपप्रधान, ज़िला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, आसपास की पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Average Rating