“कुल्लू: बिजली सब्सिडी के लिए 2-6 दिसंबर तक ई-केवाईसी शिविर आयोजित”

कुल्लू 29, नवम्बर
सहायक अभियन्ता विद्युत उपमंडल जरी ने बताया की
प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की जा रही बिजली सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए मोबाईल ऐप के माध्यम से घरेलू उपभोक्ताओं की ई. केबाईसी की जाएगी l
सहायक अभियन्ता ने बताया की विद्युत उप-मण्डल, जरी के अन्तर्गत आने वाली पंचायतों, पंचायत घर कसोल, जरी और पीणी में 02 दिसम्बर 2024, पंचायत घर मणीकर्ण और वरशैणी में 03 दिसम्बर 2024 और पंचायत घर पुन्थल में 06 दिसम्बर 2024 को घरेलू उपभोक्ताओं की  ई. केबाईसी की जाएगी । उन्होंने बताया की  ई. केबाईसी हेतू  उपभोक्ताओं को विद्युत बिल के साथ आधार कार्ड अथवा राशन कार्ड लेकर आना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ‘युवा पीढ़ी को दीमक की तरह खोखला कर देता है नशा’
Next post विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 3 से 5 दिसंबर तक जिला चंबा के प्रवास पर।