‘अपना विद्यालय दि हिमाचल स्कूल एडॉप्शन कार्यक्रम’ के तहत डीडब्ल्यूओ ने किया टूटीकंडी स्कूल का दौरा
Read Time:2 Minute, 41 Second
‘अपना विद्यालय दि हिमाचल स्कूल एडॉप्शन कार्यक्रम’ के अन्तर्गत आज जिला कल्याण अधिकारी शिमला केवल राम चौहान ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, टूटीकंडी का दौरा किया गया।
इस दौरान बच्चों व उनके अभिभावकों तथा एस०एम०सी० के सदस्यों से विभिन्न विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की।।
जिला कल्याण अधिकारी ने कहा कि आज की सबसे बड़ी चुनौती नशा है। नशा नई पीढ़ी को दीमक की तरह खोखला कर रहा है। बच्चों को बताया गया कि यदि वे नशे से दूर रहे तो उनके लिए जीवन में कोई भी लक्ष्य हासिल करना मुश्किल नहीं। उन्हें नशे से सम्बन्धित किसी भी जानकारी के लिए नशा मुक्त ऐप तथा हेल्पलाइन नंबर 1908 के बारे में बताया।
उन्होंने बच्चों से आग्रह किया गया कि वे अपना एक लक्ष्य मानकर आगे बढ़ने का संकल्प लें। बच्चों को बाल विवाह, अनुसूचित जाति अत्याचार अधिनियम, 1989, बाल विवाह अधिनियम्, दहेज प्रथा अधिनियम्, भिक्षावृत्ति अधिनियम्, सडक सुरक्षा अधिनियम् व दहेज प्रथा निरोधक अधिनियम् की विस्तृत जानकारी दी गई । महिलाओं व बच्चों से सम्बन्धित विभिन्न कल्याण योजनाओं की जानकारी भी दी गई
इसके अतिरिक्त बच्चों को विभिन्न हेल्पलाइन नंबर की जानकारी भी दी गई।
इसके अतिरिक्त छात्रों व अभिभावकों से संवाद भी किया गया तथा बच्चों को हिमाचल प्रदेश से सम्बन्धित सामान्य ज्ञान की पुस्तिका भी वितरित की गई । ताकि यह खाली समय में इसे पढ़कर अपना ज्ञान बढ़ा सकें। इस दौरान बच्चों द्वारा नशे व सडक सुरक्षा पर लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गई।
इस दौरान बच्चों को फल भी वितरित किए गए और बच्चों के साथ बैठ कर मिड-डे-मील भी ग्रहण किया गया।
इस दौरान विद्यालय की प्राधानाचार्य श् अनिता ठाकुर, उनका समस्त स्टॉफ व एस.एम.सी. प्रधान भीमा गौतम भी उपस्थित थे ।
Related
0
0
Average Rating