आज 26/07/2022 को हम आरोपी मोहिंदर सिंह निवासी ग्राम दरबली पीओ झन्यारी तहसील और जिला हमीरपुर (हि.प्र.) उम्र 28 वर्ष, आरोपी लकी पटियाल निवासी ग्राम दबसई पीओ भीरा तहसील और जिला हमीरपुर (हि.प्र.) उम्र 34 वर्ष, आरोपी अनूप सिंह वीपीओ अमन तहसील भोरंज जिला. हमीरपुर (हि.प्र.) उम्र 29 वर्ष एवं आरोपी राजिंदर शर्मा निवासी रूथन पीओ बलोह तहसील भोरंज जिला को पकड़ने में सफल रहे। । इनके कब्जे से 9.49 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद की गयी है.
-एक मामला प्राथमिकी संख्या 179/22 दिनांक 26/07/2022 यू/एस 21, 29 एनडीपीएस अधिनियम के पी.एस. उनके खिलाफ सदर हमीरपुर। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।