9.49 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

आज 26/07/2022 को हम आरोपी मोहिंदर सिंह निवासी ग्राम दरबली पीओ झन्यारी तहसील और जिला हमीरपुर (हि.प्र.) उम्र 28 वर्ष, आरोपी लकी पटियाल निवासी ग्राम दबसई पीओ भीरा तहसील और जिला हमीरपुर (हि.प्र.) उम्र 34 वर्ष, आरोपी अनूप सिंह वीपीओ अमन तहसील भोरंज जिला. हमीरपुर (हि.प्र.) उम्र 29 वर्ष एवं आरोपी राजिंदर शर्मा निवासी रूथन पीओ बलोह तहसील भोरंज जिला को पकड़ने में सफल रहे। । इनके कब्जे से  9.49 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद की गयी है.
-एक मामला प्राथमिकी संख्या 179/22 दिनांक 26/07/2022 यू/एस 21, 29 एनडीपीएस अधिनियम के पी.एस. उनके खिलाफ सदर हमीरपुर। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अंकित ठाकुर मक्कड़ पीओ करेर तहसील बरसर जिला हमीरपुर के कब्जे से 03 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद
Next post हिमाचल प्रदेश डॉक्टर्स एसोसिएशन ने स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक की शक्तियों को हटाने के सरकार के आदेशों के खिलाफ आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी