31 दिसम्बर से पहले कराएं केवाईसी
धर्मशाला, 7 दिसम्बर। विद्युत उपमंडल सिद्धपुर के सहायक अभियंता करम चंद भारती और उपमंडल-2 धर्मशाला के सहायक अभियंता रमेश चंद ने अपने-अपने उपमंडल के अंतर्गत आने वाले बिजली उपभोक्ताओं से 31 दिसम्बर से पूर्व अपने बिजली मीटर की केवाईसी करवाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बिजली बिलों में मिलने वाली सब्सिडी का लाभ लेने के लिए सभी को अपने मीटर की केवाईसी करवाना जरूरी है। एसडीओ ने कहा कि इस माह उनके बिल वितरक जब घरों में बिजली के बिल काटने के लिए आएंगे तो जिस किसी ने भी अपनी केवाईसी अभी तक नहीं करवाई है, वे उन्हें इसकी सूचना जरूर दें। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता उनके कार्यालय में आकर भी केवाईसी करवा सकते हैं।
उन्होंने उपभोक्ताओं से समय पर अपने बिजली बिलों के भुगतान की भी अपील की है। उन्होंने कहा कि यदि किसी उपभोक्ता का बिल काफी समय से लंबित है तो वे उसे तुरंत जमा करवाए अथवा नियमानुसार उनका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। सिद्धपुर उपमंडल के किसी उपभोक्ता को यदि बिजली बिल प्राप्त नहीं हो रहा या बिल में कोई त्रुटि है तो उपभोक्ता उनके कार्यालय के दूरभाष न. 01892246394 या ईमेल आईडी esdsidhpur@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।
Average Rating