Russia-Ukraine War: यूक्रेन के कब्जे वाले चार क्षेत्र कल रूस में होंगे शामिल, जानिये इसके मायने। रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग का अभी तक आखिरी नतीजा सामने नहीं आ सका है। इसी बीच रूस ने जो कदम उठाया है, उससे यूक्रेन के मित्र देशों में खलबली है। दरअसल, रूस कल यूक्रेन के कब्जे वाले चार क्षेत्रों को अपने क्षेत्र में शामिल करने के लिए हस्ताक्षर समारोह का आयोजन करने जा रहा है।हालांकि यूक्रेन के मित्र देशों का कहना है कि वो इसे कभी मान्यता नहीं देंगे।
अलजजीरा के हवाले से मास्को के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने गुरुवार को कहा कि रूस शुक्रवार को क्रेमलिन में यूक्रेन के कब्जे वाले चार क्षेत्रों को शामिल करने के लिए एक हस्ताक्षर समारोह आयोजित करेगा। यह समारोह ग्रैंड क्रेमलिन पैलेस के जॉर्जियाई हॉल में शाम 5:30 बजे होगा। उन्होंने कहा कि पुतिन इस कार्यक्रम में भाषण देंगे।
विदेशी मीडिया के हवाले से बताया जा रहा है कि जर्मनी ने रूस के इस जनमत संग्रह को दिखावा बताया और कहा कि हमें यह कभी भी स्वीकार नहीं होगा। जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ ने जर्मनी के रुख की पुष्टि करते हुए कहा कि यूक्रेन को हमारे देश का समर्थन अटूट है। हम कभी इस जनमत संग्रह को स्वीकार नहीं करेंगे। उधर, कनाडा ने कहा कि वे यूक्रेन के क्षेत्रों पर रूस के अवैध कब्जे के प्रयास को मान्यता नहीं देंगे। कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक बयान में कहा कि हम भी इन दिखावटी जनमत संग्रह या रूस के यूक्रेनी क्षेत्रों के अवैध कब्जे के प्रयास के परिणामों को कभी भी मान्यता नहीं देगा।
बता दें कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की अगुवाई में शुरू हुए रूस-यूक्रेन युद्ध को सात महीने से ज्यादा का समय हो चुका है। रूस की सेना ने यूक्रेन के कुछ इलाकों पर कब्जा कर लिया था। रूस अब इन्हें क्षेत्रों को अपने देश में मिलाने की घोषणा करेगी। युद्ध को लेकर ज्यादातर देशों ने रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाए, लेकिन रूस पीछे नहीं हटा। हालांकि इस युद्ध में रूस को यूक्रेन से भी कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा और भारी नुकसान भी झेलना पड़ा है।
http://dhunt.in/CpPZI?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “हरिभूमि”
Average Rating