कुल्लू: 9 दिसंबर को बजौरा फीडर के अंतर्गत क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

कुल्लू 07 दिसंबर 2024

सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल भून्तर ने बताया की 33/11 के0वी0 डबल फीडर (बजौरा कुल्लू और बजौरा भून्तर) को 33/11 के0वी0 2X3.15एम०बी०ए० सब-स्टेशन शाडाबाई में पी एंड टी टीम सुन्दरनगर द्वारा पीरियोडिक जॉच और 11 के० वी० बजौरा फीडर के अन्तर्गत पेड़ों के कटान का कार्य और सामान्य रख-रखाब आदि के कारण दिनांक 09 दिसम्बर 2024 को इस फीडर के अर्न्तगत आने वाले क्षेत्र जिसमें बजौरा, शाड़ाबाई. कलहैली, हाट. दियार, बगीचा, परगानू, खोखन, भैंसनाला और आस पास के सभी ईलाकों में सुबह 10.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post हिमाचल में कृषि विकास की नई पहल: कुल्लू में जल बहाव सिंचाई योजना शालंग निर्माण कार्य ठेकेदार को सौंपा गया
Next post कुल्लू: जल संरक्षण और स्वच्छता पर जनजागरूकता अभियान का पहला चरण संपन्न