सोलन में सशस्त्र बल ध्वज दिवस आयोजित
Read Time:1 Minute, 18 Second
सोलन दिनांक 07.12.2024
उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि भारतीय सेना देश के गौरव का प्रतीक है और हम सभी को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर सशस्त्र कल्याण कोष के लिए उदारतापूर्वक अंशदान करना चाहिए ताकि समय पर सेवारत एवं पूर्व सैन्य कर्मियों की सहायता सुनिश्चित हो सके।
उप निदेशक सैनिक कल्याण सोलन कर्नल (सेवानिवृत्त) सुरेश अग्निहोत्री ने इस अवसर पर उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा को फ्लैग डे लैपल पिन किया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह, सहायक आयुक्त नीरजा शर्मा और अन्य ज़िला अधिकारियों को भी फ्लैग डे लैपल पिन अप किया।
यह दिवस देश की सीमाओं पर बहादुरी से लड़ने वाले शहीदों और जवानों की सहायता के लिए धन एकत्र करने एवं उनके परिजनों को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है।
.0.
Related
0
0
Average Rating