राष्ट्रीय पाइथियन गेम्स में अंब के साहिल शर्मा ने जीता रजत पदक

उपायुक्त ने उपलब्धि के लिए किया सम्मानित
ऊना, 16 दिसम्बर। हिमाचल प्रदेश पाइथियन काउंसिल के अध्यक्ष और पाइथियन काउंसिल इंडिया के अतिरिक्त महासचिव एवं उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने सोमवार को राष्ट्रीय सांस्कृतिक पाइयिथन गेम्स 2024 की गायन प्रतियोगिता में रजत पदक विजेता साहिल शर्मा को अपने कार्यालय में शॉल और टोपी पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने साहिल और उसके परिवार को इस उपलब्धि की बधाई दी। इस दौरान साहिल के पिता राजेश शर्मा भी साथ रहे। उन्होंने हौसला अफजाई के लिए उपायुक्त का आभार जताया।
उपायुक्त ने बताया कि पाइथियन खेलों की गायन प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में 10 प्रतिभागी चुने गए थे जिसमें ऊना जिले के अंब के 19 वर्षीय साहिल शर्मा ने रजत पदक हासिल किया। ग्रीस में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय पाइथियन खेलों के लिए भी साहिल शर्मा का चयन हुआ है।
जतिन लाल ने कहा कि राष्ट्रीय पाइथियन गेम्स से हिमाचल के युवाओं के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन मौका मिला। जल्द ही हिमाचल प्रदेश से पाइथियन खेलों की विभिन्न प्रतियोगितओं के विजेताओं को ऊना बुलाकर सम्मानित किया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि राष्ट्रीय पाइथियन गेम्स का आयोजन 12 से 15 दिसम्बर तक पंचकुला के ताऊ लाल स्टेडियम में किय गया, जिसमें ऊना जिला के साथ-साथ हिमाचल के 110 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। उन्होंने बताया कि पाइथियन खेलों में संगीत, नृत्य, गायन, कविता, ड्राइंग और पेंटिंग, पारंपरिक खेल म्यूजिकल चेयर, रोलर म्यूजिकल चेयर, बोरी रेस, मल्लखंब, योग, आर्म रेसलिंग, रस्साकशी और टेनिस वॉलीबॉल, मार्शल आर्ट गतका, ताइक्वांडो, कराटे, बागटूर और मयथाई और प्राचीन खेल गदायुद्ध का पुनरुद्धार, ई-स्पोर्ट्स, 50-बॉल क्रिकेट खेलें आयोजित हुई थीं।
साहिल शर्मा इससे पहले भी अंतरराष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अनेक पदक जीत चुके हैं। साल 2023-2024 में नेपाल में हुई अंतर्राष्ट्रीय नृत्य और गायन प्रतियोगिता में रजत पदक के अलावा वे खंडवा में हुई राष्ट्रीय नृत्य एवं गायन चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक तथा अंतरराज्यीय विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक और 2019 में वॉयस ऑफ हिमाचल (जूनियर) के विजेता रहे हैं। इसके अलावा भी वे अनेक प्रतियोगिताओं में पदक विजेता रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अपने उद्यम या कारोबार स्थापित करने के लिए आगे आएं महिलाएं
Next post कंप्यूटर एवं सिलाई प्रशिक्षण के लिए आवेदन 31 तक आमंत्रित