भर्ती रैली के लिए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करें अधिकारी

Read Time:4 Minute, 3 Second

उपायुक्त अमरजीत सिंह ने दिए निर्देश, भर्ती निदेशक कर्नल बीसी भंडारी ने रखा प्रबंधों का ब्यौरा

हमीरपुर 17 दिसंबर। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने जिला के प्रशासनिक, पुलिस और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को 17 जनवरी से 24 जनवरी तक अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड एवं डिग्री कालेज परिसर में आयोजित होने वाली थल सेना की भर्ती रैली में सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। भर्ती रैली की तैयारियों के संबंध में मंगलवार को यहां डीआरडीए के हॉल में आयोजित जिला प्रशासन, थल सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर और संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक के दौरान उपायुक्त ने ये निर्देश दिए। इस बैठक में भर्ती रैली से संबंधित सभी आवश्यक प्रबंधों एवं तैयारियों को लेकर व्यापक चर्चा की गई।
उपायुक्त ने कहा कि इस भर्ती रैली में जिला हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना के उन युवाओं का ग्राउंड टेस्ट, मेडिकल जांच और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगी जोकि संयुक्त प्रवेश परीक्षा पास कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि भर्ती रैली स्थल पर पेयजल, शौचालय, बिजली, जलपान, चिकित्सा सुविधा, परिवहन सुविधा, पार्किंग, टैंट और अन्य आवश्यक प्रबंधों के लिए सभी संबंधित अधिकारी अभी से तैयारी शुरू कर दें तथा स्वयं आयोजन स्थल का दौरा करके आवश्यकतानुसार प्रबंध करें।
उपायुक्त ने थल सेना भर्ती कार्यालय के अधिकारियों से भी कहा कि वे भर्ती रैली के लिए विभिन्न प्रबंधों की डिमांड जिला प्रशासन तथा संबंधित विभागों को भेज दें और आयोजन स्थल पर सभी तरह की व्यवस्थाओं के लिए संबंधित प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करें।
बैठक में थल सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल बीएस भंडारी ने बताया कि भर्ती रैली के लिए तीन जिलों के लगभग 3200 युवाओं ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा पास की है। इनके कॉल लैटर वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। भर्ती रैली में प्रतिदिन औसतन लगभग 600 उम्मीदवारों का ग्राउंड टेस्ट होगा। ग्राउंड टेस्ट पास करने वाले उम्मीदवारों की मेडिकल जांच और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की जाएगी। कर्नल बीएस भंडारी ने कहा कि भर्ती रैली के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन, पुलिस, होमगार्ड्स, अग्निशमन, युवा सेवाएं एवं खेल विभाग, भारतीय खेल प्राधिकरण, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा, जलशक्ति, लोक निर्माण, बिजली बोर्ड, नगर परिषद और अन्य विभागों के सहयोग की आवश्यकता रहेगी।
बैठक में एडीएम राहुल चौहान, एएसपी राजेश कुमार, सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल, एसडीएम संजीत सिंह और अन्य अधिकारियों ने भी अपने-अपने विभागों से संबंधित प्रबंधों की जानकारी दी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जिला स्तरीय समिति ने की एससी-एसटी से अत्याचार के मामलों की समीक्षा
Next post कुल्लू जिला स्तरीय सलाहकार एवं समीक्षा समिति की बैठक: सितम्बर 2024 तिमाही की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा
error: Content is protected !!