नालंदा  कॉलेज में विश्व एड्स दिवस  दिवस का आयोजन

Read Time:4 Minute, 44 Second

आज दिनाक 17/12/2024  को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण चौधरी  के मार्गदर्शन में ज़िला स्तरीय विश्व एड्स दिवस का आयोजन नालंदा कालेज हमीरपुर में किया गया l जिस  की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम  अधिकारी डा. सुनील वर्मा  द्वारा की गई l

इस मौके पर भाषण, पोस्टर , मेहंदी व रंगोली जैसी प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन भी किया गया जिसमें छात्रों ने एड्स  से सम्बन्धी जानकारियाँ अपनी-2 स्पर्धा के माध्यम से प्रस्तुत की l

भाषण प्रतियोगिता में भावना देवी  को प्रथम,  तनु शर्मा को द्वितीय व नेहा को तृतीय पुरस्कार मिला  l पोस्टर मेकिंग में  साक्षी को प्रथम, दीक्षा को  द्वितीय व आर्यन को तृतीय पुरस्कार मिला l रंगोली प्रतियोगितामें  सरिता को प्रथम,  दीपाली राणा को  द्वितीय व निशा सस्वाल तृतीय स्थान पर रहे l  मेंहंदी प्रतियोगिता में रिया राणा  को प्रथम,  रानी  को
द्वितीय व  पल्लवी ठाकुर  को  तृतीय पुरस्कार मिला l

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम  अधिकारी डा. सुनील वर्मा द्वारा एच. आई. वी./एड्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी  उन्होंने बताया की एच. आई. वीएक वायरस है जो प्रतिरक्षा प्रणाली को नुकसान पहुंचाता है और एड्स एक ऐसीबीमारी है जो एच. आई. वी.  से पीड़ित लोगों में विकसित हो सकती है l इसके
आलावा उन्होंने यौन संचारित संक्रमण के बारे में भी जानकारी दी  तथा एच्.आई. वी. /एड्स (एक्ट)  अधिनियम के बारे में भी बताया की इस अधिनियम का
उद्देश्य एच्. आई. वी.   के शिकार और इससे प्रभावित लोगों को सुरक्षा
प्रदान करना है l  उन्होंने  यह भी  कहा कि राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण
संगठन ने भारत को एड्स मुक्त बनाने के लिए  95:95:95 की रणनीति बनाई है,
इसके मुताबिक पहले 95 का अर्थ देश में एच. आई. वी संक्रमित लोगों की
अनुमानित संख्या के 95 फीसदी लोगों को उनके एच. आई.वी. स्टेटस की जानकारी
होना , दुसरे 95 का अर्थ 95 फीसदी पॉजिटिव एआरटी केन्द्रों पर  सतत उपचार
होना चाहिए और तीसरा वायरल लोड कम होना चाहिए l  उन्होंने यह भी कहा  की
हेपेटाइटिस –बी,  एच आई.वी, की बीमारी से ज्यादा संक्रामक  है सभी को
अपना हेपेटाइटिस –बी का  टीकाकरण भी करवाना चाहिए और कहा की 2025- 26 तक
वार्षिक नये एच आई वी संक्रमण को कम करना है और 2030 तक सार्वजनिक
स्वास्थ्य खतरे के रूप में एड्स महामारी को समाप्त करने का लक्ष्य
निर्धारित किया है l

इसके अलावा उन्होंने नशे और युवाओं की समस्याओं के बारे में विस्तार से
जानकारी दी l उन्होंने कहा की युवा देश का भविष्य है, युवाओं को नशे से
दूर रहना चाहिए, उन्हें अपने खानपान का ध्यान रखना चाहिए ताकि उनका
स्वास्थ्य ठीक रहे l

इस अवसर पर कालेज के उप प्रधानाचार्य श्रीमती मीनू चौधरी ने भी अपने
विचार रखे l स्वास्थ्य विभाग से बी० सी० सी०समन्यक सलोचना, राजेन्द्र तथा
 कॉलेज के  समस्त स्टाफ में अर्चना शर्मा, परवीन शर्मा, कविता नरोता,
रचना वर्मा, मीना शर्मा, मोनिका शर्मा, अनीता ठाकुर, आरती देवी, रीमा
ठाकुर, अंकिता कुमारी व मधु बाला उपस्थित रहे l

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post रामचंद्र पठानिया ने नगरोटा गाजियां स्कूल के विद्यार्थियों को बांटे पुरस्कार
Next post सुंदरनगर में लेखकों के लिए संवाद कार्यक्रम का आयोजन
error: Content is protected !!