हमीरपुर 21 दिसंबर। एसडीएम संजीत सिंह ने बताया कि ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत रविवार 22 दिसंबर को ग्राम पंचायत पंजोत, 23 को ग्राम पंचायत सराहकड़ और 24 दिसंबर को ग्राम पंचायत धलोट में जनसमस्याओं का निवारण किया जाएगा।
एसडीएम ने इन पंचायतों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों के लोगों से ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने उपमंडल स्तर के सभी विभागीय अधिकारियों को इन कार्यक्रमों में उपस्थित रहने तथा जनसमस्याओं के निवारण के लिए त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
एसडीएम ने बताया कि शनिवार को ग्राम पंचायत जंगलरोपा के गांव बकारटी में आयोजित ‘प्रशासन गांव की ओर’ कार्यक्रम में जमीन के 20 इंतकाल किए गए। इसके अलावा लोगों के अन्य प्रार्थना पत्रों पर भी त्वरित कार्रवाई की गई।