ई-टैक्सी खरीदने के लिए दिया जा रहा 50 प्रतिशत अनुदान 

प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों एवं कार्यक्रमों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से विशेष प्रचार अभियान के अंतर्गत आज सूचना एवं जन संपर्क विभाग, पूजा कला मंच शगीन के कलाकारों द्वारा हिऊण व बशैलडी, हलोग, हिम आधार कला मंच के कलाकारांे द्वारा टिक्कर व कोट, जयदेव कूर्गण सामाजिक एंव संास्कृतिक कला मंच के कलाकारों द्वारा सुन्नी व बसन्तपुर, त्रिमुर्ति रंग मंच के कलाकारों द्वारा जाठिया देवी व रामपुर क्यांेथल में लोगों को नुक्कड़ नाटक व गीत संगीत के माध्यम से जागरूक किया गया।
कलाकारों ने बताया कि वर्तमान सरकार द्वारा ‘राजीव गांधी ई-टैक्सी योजना’ के तहत ई-टैक्सी खरीदने के लिए 50 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। निजी भूमि पर 45 प्रतिशत अनुदान पर 100 से 500 किलोवाॅट तक के सोलर पैनल लगाने की योजना आरम्भ की गई है। ‘राजीव गांधी प्राकृतिक खेती स्टार्ट-अप योजना’ आरम्भ की गई है, जिसमें 36 हजार किसानों को प्राकृतिक खेती से जोड़ते हुए 30 रुपये प्रति किलो मक्की तथा 40 रुपये प्रति किलो गेहूं की खरीद आरम्भ की गई है।
कलाकारों ने नशे के दुष्प्रभावों और इससे बचाव के बारे में भी जानकारी दी। कलाकारों ने लोगों को हिम समाचार ऐप की भी जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर गा्रम पंचायत टिक्कर की प्रधान सुषमा कश्यप बशेलडी के प्रधान परस राम हिऊण के वार्ड सदस्य प्यारे लाल जाठिया के प्रधान नरेश ठाकुर सुन्नी उप प्रधान विजय कनवर बसन्तपुर के प्रधान प्रदीप व काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post एससी आयोग के अध्यक्ष कुलदीप कुमार ने जिला के एससी पदाधिकारियों के साथ की बैठक
Next post राज्यपाल ने ”इन्सेक्ट पॉलिनेटरस डॉयवर्सिटी” पुस्तक का विमोचन किया