बजौरा में नाकाबन्दी के दौरान काईस निवासी युवक से 27 ग्राम हैरोईन/चिट्टा बरामद, एक सप्ताह में तीसरा नशा तस्कर गिरफ्तार
कुल्लू जिला में बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री गुरदेव चंद शर्मा ने नशा तस्करों के विरूद्ध अभियान को और तेज कर दिया है, इसी क्रम में सप्ताह में एक के बाद एक मादक पदार्थ अधिनियम के अन्तर्गत तीसरा अभियोग दर्ज किया है । आपको बता दें कि कुल्लू पुलिस की एक टीम ने दिनांक 29/09/2022 को बजौरा में नाकाबन्दी के दौरान एक बस मण्डी की ओर से आने पर चैकिंग की तो बस में बैठे काईस निवासी युवक देवराज S/o मोती राम R/o गांव विष्टवेहड़ काईस डा0 काईस जिला कुल्लू हि0प्र0 व उम्र 37 वर्ष से 27 ग्रांम हैरोईन/चिट्टा बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना भुन्तर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश करके पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड प्राप्त किया जाएगा। जिला के बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री गुरदेव चंद शर्मा ने अभियोग में अन्वेषणाधिकारी को निष्पक्षता के साथ अन्वेषण करने के निर्दश दिये हैं और आरोपी के तस्कर साथियों का पता करके उनके विरूद्ध भी कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं।
Average Rating