ज़िला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित

Read Time:4 Minute, 49 Second

केन्द्र सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए अधिकारी गम्भीरता से कार्य करना सुनिश्चित करें। शिमला संसदीय क्षेत्र के लोकसभा सांसद सुरेश कश्यप आज यहां ज़िला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
सुरेश कश्यप ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा ज़िला में कार्यान्वित की जा रही योजनाओं का समय-समय पर निरीक्षण करना सुनिश्चित करें तथा निर्माण कार्य में प्रयोग किए जा रहे सामान की गुणवत्ता का भी ध्यान रखें। उन्होंने अधिकारियों को विकास योजनाओं को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए ताकि लोगों का इसका लाभ समय पर मिल सके।
बैठक में अवगत करवाया गया कि 1649 विद्यालयों में मिड डे मील योजना कार्यान्वित की गई है। मिड डे मील योजना के तहत प्री प्राइमरी के 551 स्कूल, पहली से पांचवीं तक के 757 स्कूल तथा छठीं से आठवीं तक 341 स्कूलों में 56,515 बच्चों को दोपहर का भोजन दिया जा रहा है।
उन्होंन गैर सरकारी सदस्यों से आग्रह किया कि समय-समय पर स्कूलों में जाकर मिड डे मील में बने भोजन का निरीक्षण करना सुनिश्चित करें ताकि भोजन की गुणवत्ता बनी रहे।
बैठक में अवगत करवाया गया कि ज़िला सोलन में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 225 कार्य स्वीकृत किए गए हैं। जिनमें से 194 कार्यों पर लगभग 411 करोड़ रुपए की राशि व्यय कर कार्यों का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है।
बैठक में अवगत करवाया गया कि ज़िला सोलन में ज़िला खनिज फाउंडेशन (डी.एम.एफ.) के तहत अभी तक लगभग 198 करोड़ रुपए एकत्रित किए गए है। इनमें से लगभग 44 करोड़ रुपए विभिन्न विकास कार्यों के लिए व्यय किए गए हैं।
बैठक में अवगत करवाया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत ज़िला में इस वर्ष 1251 मकान स्वीकृत किए गए हैं।
सुरेश कश्यप ने सांसद निधि से ज़िला में कार्यान्वित किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा भी की।
सांसद ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्रीय कल्याण योजना तथा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में तेजी लाने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने इससे पूर्व ‘टी.बी. मुक्त भारत’ के लिए सभी को शपथ दिलाई। उन्होंने टी.बी. मुक्त प्रदेश बनाने के लिए उपस्थित ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों से सहयोग का आग्रह किया।
उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने विश्वास दिलाया कि सांसद द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा तथा योजनाओं को समय पर पूरा करते हुए गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
अतिरिक्त उपायुक्त अजय यादव ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा बैठक की कार्यवाही का संचालन किया।
इस अवसर पर ज़िला परिषद सोलन के अध्यक्ष रमेश ठाकुर, नगर निगम सोलन की महापौर ऊषा शर्मा, नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष अनुज गुप्ता, बी.डी.सी. सोलन के अध्यक्ष भीम सिंह, पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधि, नगर निगम सोलन की आयुक्त एकता काप्टा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित रंजन तलवार सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, गैर सरकारी सदस्य व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
.0.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नियमों की अवहेलना करने पर पुलिस द्वारा  कब्जे में लिए गए मोटरसाइकिलों को रिलीज करवाने की तिथि 6 जनवरी
Next post 71 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू 08 जनवरी को
error: Content is protected !!