Himachal Weather: हिमाचल में तीन दिन मौसम साफ, 4 अक्तूबर से कई भागों में बारिश के आसार

Himachal Weather: हिमाचल में तीन दिन मौसम साफ, 4 अक्तूबर से कई भागों में बारिश के आसार। प्रदेश में तीन दिनों तक मौसम साफ रहने के आसार हैं। आज राजधानी शिमला व आसपास भागों में धूप खिली है, जिससे तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 3 अक्तूबर तक प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है।वहीं 4 अक्तूबर से मौसम फिर बिगड़ सकता है। इससे प्रदेश के कई भागों में बारिश की संभावना है। उधर, प्रदेश के ऊना जिला से गुरुवार को मानसून विदा हो गया है।

शेष हिमाचल से अक्तूबर के दूसरे सप्ताह के शुरुआत में मानसून के विदा होने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि मानसून के दौरान जून से सितंबर के दौरान राज्य में कुल 716.7 मिलीमीटर बारिश हुई,जोकि अपनी सामान्य सीमा में है। इस अवधि में सामान्य बारिश 734.4 मिलीमीटर मानी गई है। उधर, सितंबर में सामान्य से 12 फीसदी अधिक बारिश हुई है।

शिमला में सबसे अधिक बरसे बादल
इस मानसून सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा बारिश शिमला जिले में 898.6 मिलीमीटर दर्ज हुई। जबकि सबसे कम लाहौल-स्पीति जिले में (168.3 मिमी) हुई। जून में प्रदेश में 67.2 मिलीमीटर बारिश हुई, जोकि सामान्य से माइनस 34 फीसदी कम है। इसी तरह जुलाई में 266.9, अगस्त 247.6 और सितंबर में 135.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। अगले तीन से चार दिनों के दौरान प्रदेश में मानसून कमजोर चरण में रहेगा। इसके बाद तीन दिनों तक बारिश की संभावना है।

न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 13.8, सुंदरनगर 17.1, भुंतर 13.1, कल्पा 7.0, धर्मशाला 16.2, ऊना 21.4, नाहन 20.2, केलांग 5.0, पालमपुर 14.2, सोलन 14.7, मनाली 9.4, कांगड़ा 18.8, मंडी 17.1, बिलासपुर 21.0, हमीरपुर 20.8, चंबा 15.3, डलहौजी 14.9, जुब्बड़हट्टी 15.2, कुफरी 13.3, रिकांगपिओ 10.3 और पांवटा साहिब में 24.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Krishan Singh

http://dhunt.in/CsWzG?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “अमर उजाला”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post महेन्द्र सिंह ठाकुर ने किये टिहरा क्षेत्र में विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण
Next post नेहरू युवा केंद्र किन्नौर द्वारा जिले के पुलिस ग्राउंड रिकांग पिओ में आज जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन