जयराम सरकार ने हर क्षेत्र में किया बेहतरीन कार्य : सुधांशु त्रिवेदी

जयराम सरकार ने हर क्षेत्र में किया बेहतरीन कार्य : सुधांशु त्रिवेदी।राज्य सभा सासंद व भाजपा के वरिष्ठ राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि प्रदेश की जयराम सरकार ने समाज के हर क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किया है।प्रदेश ने कोविड 19 टीकाकरण में सौ प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल किया है। स्वास्थ्य क्षेत्र में 1500 करोड़ की लागत से निर्मित एम्स बिलासपुर पूर्ण सुविधाओं सहित जनता को शीर्घ ही सर्मपित किया जाएगा। स्वास्थ्य क्षेत्र में हिमाचल जैसे छोटे राज्य को छह मैडिकल कॉलेज डबल इंजन सरकार की मुख्य देन है।

सुधांशु त्रिवेदी शुक्रवार को शिमला में प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि 450 करोड़ रूपये की लागत से पीजीआई का सेटेलाईट का सेंटर ऊना में तैयार हो रहा है इसके साथ ही हिमाचल को लेवल वन से लेवल थ्री ट्रोमा सेंटर दिए गए हैं।

सुुधांशु ने कहा कि कोविड काल में भी डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं को काफी मजबूत किया है जहां प्रदेश में पहले 32 वेंटिलेटर हुआ करते थे वहां आज एक हजार से ज्यादा वेंटिलेटर और 5 हजार से ज्यादा आक्सीजन कन्सनट्रेटर है। जबकि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के समय केवल 2 ऑकसीजन प्लांट हुआ करते थे।

उन्होंने एक हजार 190 करोड़ की लागत से बनने वाले बल्क ड्रग पार्क कि प्रदेश की जनता को बधाई दी, जिसमें केन्द्र की मोदी सरकार ने ऐड के तौर पर प्रदेश को एक हजार करोड़ रूपये आवंटित किए जाएंगे यानि हिमाचल प्रदेश सरकार को केवल 190 करोड़ रूपये ही खर्च करने पड़ेंगे।

कहा कि बल्क ड्रग पार्क के पूर्ण होने पर प्रदेश के 30 हजार युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा साथ ही करीब 50 हजार करोड़ रूपये का निवेश प्रदेश में आएगा।

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि हिमाचल को विशेष पहाड़ी राज्य का दर्जा होने के कारण केवल 10 फिसदी राशि ही खर्च करनी पड़ेगी बाकि 90 प्रतिशत राशि केंन्द्र सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां हर घर में घरेलू गैस कनैक्शन पहुंच चुका है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तर्ज़ पर हिमाचल में मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना लागू कर उज्जवला योजना से छूटे गरीब परिवारों को मुफत घरेलू गैस कनैक्शन उपल्बध करवाए गए है।

कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हिमाचल प्रदेश में कुल 40 हजार सड़के बनी है जिसमें 19 हजार किलो मीटर सड़कों का निर्माण पीएमजीएसवाए के तहत किया गया है। जनवरी 2018 से मार्च 2022 तक जयराम सरकार के कार्यकाल में 5854 किलोमीटर सड़कों का निर्माण हुआ है।

उन्होंने कांग्रेस के वर्तमान हालत पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस आंतिरक सत्ता को बचाने में व्यस्त है। एक ओर भारत जोड़ो यात्रा चली है दूसरी तरफ कांग्रेस के नेता कांग्रेस को छोड कर जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

http://dhunt.in/CtCEz?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “हिन्दुस्थान समाचार”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Gujarat: केजरीवाल को खाने पर बुलाने वाले ऑटो ड्राइवर ने अब खुद को बताया पीएम मोदी का ‘आशिक’, कुमार विश्वास ने कसा तंज
Next post Congress Fake List: कांग्रेस प्रत्याशियों की फर्जी सूची वायरल, स्क्रीनिंग कमेटी में चर्चा न होने वाले नाम भी शामिल